Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Apr, 2025 03:59 PM

पुलिस ने अब तक की जांच में सामने आए अपराध में शामिल अपराधियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है।
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू पुलिस ने सनसनीखेज ग्रेटर कैलाश सोने की दुकान डकैती मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है, और अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया है।पुलिस ने केस में मास्टर माइंड जो कि पेशे से वकील है, को भी गिरफ्तार कर लिया है। आनंद ज्वैलर्स, ग्रेटर कैलाश, फव्वारा चौक, जम्मू में दिनदहाड़े हुई कुख्यात डकैती ने सवर्ण समुदाय के बीच चिंता पैदा कर दी थी और पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी, लेकिन पुलिस के केंद्रित, पेशेवर और समर्पित प्रयासों से इस बेहद सुनियोजित अपराध के पीछे अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई।
ये भी पढ़ेंः Jammu रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों का बड़ा Action, दुकानदारों पर गिरी गाज
पुलिस ने अब तक की जांच में सामने आए अपराध में शामिल अपराधियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक राहुल शर्मा (एडवोकेट) पुत्र शशि शर्मा, निवासी लोअर कनाल, नजदीक ग्रामीण बैंक, बिश्नाह, जो अपराध का मुख्य किंगपिन है, को 02 अन्य लोगों (1. सुनील शर्मा (26 वर्ष) – पुत्र रोमेश चंद्र, निवासी भगानी रफ्ता, पी/एस घरोटा, तहसील भलवाल, जिला जम्मू। 2. तुषार कुमार (22 वर्ष) – पुत्र स्वर्गीय सेवा राम, निवासी लोअर कैनाल, बिश्नाह) के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने योजना को अंजाम दिया और मौके पर डकैती को अंजाम दिया। प्रारंभिक पूछताछ में वर्ष 2023 में दिल्ली, समयपुर बादली में इसी तरह की सोने की लूट से लूट के पीछे एक चौंकाने वाली और शर्मनाक प्रेरणा का पता चला।
ये भी पढ़ेंः J&K : 24 घंटे में पाक का दूसरा Attack, पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर Firing
क्या था मामला
1 फरवरी को दोपहर के समय, दो हथियारबंद लुटेरों ने आनंद ज्वैलर्स में धावा बोल दिया, दुकान के अंदर मौजूद अकेली महिला मालिक को डराने के लिए एक घातक हथियार टोका लेकर। उसके गले पर धारदार हथियार रखकर, उन्होंने तुरंत मौत का डर पैदा किया और कीमती सोना, नकदी और एक मोबाइल फोन (वीवो वी20, सिम नंबर 9906015489) लूट लिया और फिर मौके से भाग गए।
बीएनएस की धारा 309(3), 311 और 3(5) के तहत थाना गंग्याल में एफआईआर नंबर 19/25 के तहत मामला दर्ज किया गया और एक अत्यधिक कुशल जांच दल को तैनात किया गया और जांच शुरू की गई।
विशेष जांच दल (SIT) का गठन
मामले की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए, बाद में एसएसपी जम्मू ने एसपी सिटी साउथ की देखरेख में और एसडीपीओ सिटी साउथ, जम्मू की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।