Breaking: Jammu में बजा खतरे का Alarm, जंगल की आग से कई इलाकों पर मंडराया खतरा

Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Apr, 2025 07:38 PM

breaking  danger alarm sounded in jammu forest fire threatens many areas

स्थानीय युवा आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैल रही है।

राजौरी ( शिवम बक्शी )  :  जिला राजौरी के कालाकोट क्षेत्र के सियालसुयी के जंगलों में वीरवार दोपहर से भड़की आग शुक्रवार तक बेकाबू बनी रही। इस भीषण आग के कारण वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है, जिससे पर्यावरण को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

स्थानीय युवा आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैल रही है। क्षेत्र में घने जंगल और सूखी वनस्पति आग को और भड़काने का काम कर रही है, जिससे स्थिति और विकराल होती जा रही है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें -  J&K में कभी भी हो सकता है आतंकी हमला, 1 हफ्ते के लिए School किए गए बंद

वन विभाग के अधिकारी जाकिर हुसैन के अनुसार, आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह आग मानवजनित भी हो सकती है। विभागीय दल आग पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर काबू पाया जाएगा।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि आग पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। यदि समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया, तो इससे बड़े पैमाने पर जैव विविधता को नुकसान पहुंच सकता है और आसपास के गांवों के लिए भी खतरा बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः  Jammu Kashmir में  हाई लैवल Meeting, नेशनल कॉन्फ्रेंस की केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आग के प्रभाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग या स्थानीय अधिकारियों को दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!