Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Apr, 2025 06:02 PM

प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गाय है व संभावित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
कठुआ ( लोकेश ) : सांबा जिला के ठंडी खुई में स्थित राधा स्वामी डेरा में आगामी दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक विभाग ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। इस संदर्भ में एसएसपी ट्रैफिक, गिरधारी लाल शर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने यातायात प्रबंधन की विषेष जानकारी सांझा की।
ये भी पढ़ेंः Top-5 : J&K में एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद, तो वहीं Samba में आतंकी हलचल, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
एसएसपी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दोनों दिनों में संगत की भारी भीड़ की संभावना है, जिसके चलते ट्रैफिक विभाग ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि कार्यक्रम के दौरान यातायात सुचारू बना रहे और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
ये भी पढ़ेंः Breaking: Samba में आतंकियों की हलचल, काम में जुटी सुरक्षा बलों की टीमें
ट्रैफिक प्रबंधन के लिए प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गाय है व संभावित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here