Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Apr, 2025 12:25 PM

संघ के नेताओं ने सरकार से जल्द से जल्द इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की।
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू के प्रेस क्लब के बाहर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि सफाई कर्मचारियों पर भी न्यूनतम वेतन अधिनियम (Minimum Wages Act) लागू किया जाए, जैसा कि अन्य स्थानों पर किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे काम छोड़ हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे आने वाले समय में आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। संघ के नेताओं ने सरकार से जल्द से जल्द इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की।
ये भी पढ़ेंः Kashmir की वादियों में छुक-छुककर दौड़ेगी Train, PM Modi करेंगे उद्घाटन
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here