Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Apr, 2025 03:22 PM

इस पहल से कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता और बर्फीली पहाड़ियों का अनुभव करना अब और भी आसान हो जाएगा।
जम्मू : यदि गर्मियों की छुट्टियों में आप भी कश्मीर की तरफ रुख करना चाहते हैं तो आप धरती के स्वर्ग, कश्मीर जाने की योजना बना सकते हैं। बता दें कि आपके लिए भारतीय रेलवे ने एक नई पहल की है। अब गोरखपुर से श्रीनगर की यात्रा और भी आसान हो जाएगी।
चिनाव नदी पर बना रेलवे ब्रिज
भारतीय रेलवे द्वारा चिनाव नदी पर निर्मित रेलवे ब्रिज को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ने हरी झंडी दे दी है। इससे पूर्वोत्तर रेलवे ने श्रीनगर तक सीधी ट्रेन चलाने की योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे की योजना है कि बिहार के छपरा से कटरा के बीच चलने वाली टीओडी ट्रेन को श्रीनगर तक चलाया जाएगा। इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है और वहां से अनुमति मिलते ही यह ट्रेन संचालित की जाएगी।
ये भी पढ़ें : J&K में कभी भी हो सकता है आतंकी हमला, 1 हफ्ते के लिए School किए गए बंद
यात्रा का समय
वर्तमान में गोरखपुर से जम्मू तक दो ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन यह यात्रा 21 से 24 घंटे लगाती है। इसके अलावा, जम्मू से श्रीनगर जाने के लिए यात्रियों को सड़क मार्ग से 11 घंटे का समय लगाना पड़ता है। नई ट्रेन सेवा के शुरू होने के बाद यात्री गोरखपुर से सीधे श्रीनगर तक केवल 25 से 26 घंटे में पहुंच जाएंगे, जिससे 10 से 12 घंटे तक की महत्वपूर्ण बचत होगी।
इस पहल से कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता और बर्फीली पहाड़ियों का अनुभव करना अब और भी आसान हो जाएगा। यह यात्रा न केवल आरामदायक होगी, बल्कि समय की भी बचत करेगी।
ये भी पढ़ेंः Jammu में पहली बार दिखेगा कृत्रिम झील का नजारा, भव्य महाआरती का होगा आयोजन
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here