Edited By Sunita sarangal, Updated: 22 Mar, 2025 12:47 PM

इनमें 3 गुजरात, 4 दिल्ली और 1 श्रीलंका के क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की कंपनी को 1 जून 2024 को जमीन प्रदान की गई है।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लोकतांत्रिक सरकार बनने से पहले उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में किए गए प्रयासों के तहत 11,546 कनाल भूमि हस्तांतरित की गई है ताकि अलग-अलग स्थानों पर इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थापित किए जा सकें। बाहरी राज्यों के 8 औद्योगिक घरानों को जम्मू संभाग के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए जमीन प्रदान की गई है।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अनुसार पिछले 2 वर्षों में 10 गैर-स्थानीय नागरिकों को जम्मू-कश्मीर में उद्योग लगाने के लिए जमीन दी गई है। जिन 8 औद्योगिक घरानों को अपने उपक्रम लगाने के लिए जमीन दी गई है उनमें अधिकांश को कठुआ जिले के भागथली फेज-1 और भागथली फेज-2 में जमीन प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ेंः Poonch में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी गाड़ी हादसे का शिकार
इन औद्योगिक घरानों को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से 1939 कनाल भूमि प्रदान की गई है। इनमें 3 गुजरात, 4 दिल्ली और 1 श्रीलंका के क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की कंपनी को 1 जून 2024 को जमीन प्रदान की गई है। उन्होंने अपना यूनिट लगाया है या नहीं, अभी इस बारे में विभाग की ओर से जानकारी प्रदान नहीं की गई है। नए इंडस्ट्रियल एस्टेट की स्थापना के लिए जम्मू संभाग में 6014 कनाल 10 मरला और कश्मीर में 5532 कनाल 19 मरला भूमि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ेंः अनंतनाग अग्निकांड के बाद अब धधक रहा Jammu Kashmir का यह इलाका, दर्जनों घर हुए खाक
यू.ए.ई. की 2 फर्मों को दी 130 कनाल भूमि
कश्मीर में भी यू.ए.ई. की 2 फर्मों को जमीन प्रदान की गई है। नई दिल्ली स्थित इनके कार्यालयों के प्रतिनिधि के नाम पर श्रीनगर के औद्योगिक क्षेत्र में (ई.एम.एम.आर. ग्रुप को) 30 कनाल और 100 कनाल भूमि प्रदान की गई है। पिछले दिनों श्रीलंका के क्रिकेटर मुरलीधरन को जमीन दिए जाने का मामला खूब उछाला गया था परन्तु यू.ए.ई. की कंपनियों को जमीन प्रदान करने बारे कश्मीर से जुड़े किसी विधायक ने बात नहीं की।
जम्मू शहर के बीचों-बीच प्रदर्शनी मैदान की 24 कनाल भूमि भी बाहरी राज्य के नागरिक को प्रदान की गई है। कश्मीर के 7 जिलों अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामूला, बड़गाम, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां में 5532 कनाल भूमि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को नए इंडस्ट्रियल एस्टेट के लिए प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ेंः अनुच्छेद 370 हटने का Jammu Kashmir पर क्या हुआ असर? गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब
जम्मू-कश्मीर में यहां बनेंगे नए इंडस्ट्रियल एस्टेट
जम्मू संभाग में जो नए इंडस्ट्रियल एस्टेट बनाए जाने हैं उनके लिए जो 6014 कनाल 10 मरला भूमि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को दी गई है उसमें कठुआ जिले के गांव कटली में 176 कनाल 1 मरला, बागथली-2 में 931 कनाल 2 मरला, 465 कनाल 3 मरला, 621 कनाल 19 मरला और 165 कनाल 10 मरला, कठुआ के फौरियां में 101 कनाल 10 मरला, डींगा अम्ब में 1212 कनाल 12 मरला, सांबा जिले के बिरपुर बलोल में 522 कनाल, मंधेरा में 110 कनाल, विजयपुर के गुढ़ा सलाथिया में 850 कनाल, गुढ़ा सलाथिया में ही 110 कनाल, रियासी के गांव नमबल में 500 कनाल 13 मरले, पुंछ के गांव कोटन तहसील मेंढर में 208 और किश्तवाड़ जिले के हिडयाल में 40 कनाल भूमि को हस्तांतरित किया गया है। उद्योग विभाग ने स्प्ष्ट किया है कि पिछले 2 वर्ष में किसी भी नागरिक अथवा प्राइवेट अथॉरिटी को जमीन अलाट नहीं की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here