Edited By Sunita sarangal, Updated: 04 Apr, 2025 01:11 PM

इसके बाद ठगी के शिकार हुए नानक नगर के एक युवक ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई थी।
जम्मू: जम्मू के कुंजवानी क्षेत्र में पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट चलाने वाले कश्मीर निवासी एक युवक के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ेंः रात को सफर दौरान गाड़ी में न सोएं, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा
मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि आरोपी इरशाद ने 3 युवकों को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 15 लाख रुपए की धोधाधड़ी की है। इसके बाद ठगी के शिकार हुए नानक नगर के एक युवक ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में हथियारबंद व्यक्ति ने युवक का किया पीछा, जांच में जुटी पुलिस
शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि पैसे लेने के बाद आरोपी ने उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र भी दिए थे। परन्तु जब वह संबंधित विभाग के कार्यालयों में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here