Kathua Encounter : अब आतंकियों की तलाश में जुटी नई Force, सुरक्षाबलों को मिली ताकत

Edited By Sunita sarangal, Updated: 24 Mar, 2025 01:19 PM

nsg joins kathua encounter search operation

आतंकियों की जंगल में मौजूदगी की सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने इलाके को सील कर दिया।

कठुआ(लोकेश): हीरानगर के सन्याल इलाके में 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद इलाके में भारी तनाव बना हुआ है। पुलिस, सेना, पैरा मिलिट्री और एस.ओ.जी. के बाद अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के कमांडो भी अभियान में शामिल हो गए हैं। पूरे क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं को नहीं आएगी कोई दिक्कत, Board ने लिया यह फैसला

आतंकियों की जंगल में मौजूदगी की सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने इलाके को सील कर दिया। इसके बाद एन.एस.जी. के कमांडो भी कार्रवाई में जुट गए हैं। सुरक्षाबल आतंकियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और किसी भी संभावित हमले को नाकाम करने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Jammu को दहलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों के हाथ लगा AK 47, IED सहित भारी गोला-बारूद

घटनास्थल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (DGP) समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और अभियान की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में आम नागरिकों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। हालांकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

158/1

16.0

Gujarat Titans are 158 for 1 with 4.0 overs left

RR 9.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!