Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Apr, 2025 12:56 PM

उच्च शिक्षा में बढ़ते रुझान और मिले विकल्प से पढ़ने वालों के आंकड़े में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती और नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी एवं पुंछ जिले के युवाओं को अपनी पढ़ाई आगे बढ़ाने और उच्च शिक्षा हासिल करने में कई प्रकार की बाधाएं झेलनी पड़ती हैं। जो युवा शहरों में आकर उच्च शिक्षा हासिल करने में सक्षम नहीं हैं, परन्तु आगे अच्छी तालीम हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए दूरस्थ शिक्षा ने उच्च शिक्षा हासिल करने के द्वार खोले हैं।
राजौरी और पुंछ जिले के ग्रामीण क्षेत्र नियंत्रण रेखा से सटे हुए हैं। आए दिन गोलीबारी और आतंकवाद से तनाव भरे माहौल में अपने घरों को छोड़ कर बड़े शहरों में पहुंच कर शिक्षा हासिल करना मुश्किल था, परन्तु इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने उनकी यह राह आसान की है और मौजूदा समय में 2024 के शैक्षिक सत्र में लगभग 77 प्रतिशत LoC पर रहने वाले छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है जो वर्ष 2023 में 75 प्रतिशत था। उच्च शिक्षा में बढ़ते रुझान और मिले विकल्प से पढ़ने वालों के आंकड़े में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
ये भी पढे़ं ः Rajouri में चला अनोखा अभियान... रात के समय भी कर्मी कर रहे काम
पुंछ और राजौरी जिले, जो अधिकांश जनजातीय आबादी से संबंधित हैं और इन क्षेत्रों के युवाओं के लिए चार लर्नर स्पोर्ट सैंटर (एल.एस.सी.) स्थापित करने के बाद शैक्षिक पहुंच में महत्वपूर्ण वृद्धि आई है। इन अतिरिक्त केंद्रों के साथ इग्नू ने गुज्जर-बक्करवाल और पहाड़ी भाषी जनसंख्या को आवश्यक उच्च शिक्षा प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है।
डॉ. संदीप गुप्ता, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू जम्मू ने इन केंद्रों की अहमियत पर कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य उन छात्रों तक पहुंचना है जो अक्सर औपचारिक शिक्षा प्रणाली से बाहर होते हैं। जनजातीय जिलों में एल.एस.सी. का विस्तार इन छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आनलाइन काऊंसलिंग से राह हुई आसान
शिक्षा के तरीकों में बदलाव के साथ अधिकांश L.S.C. अब ऑनलाइन काऊंसलिंग सत्र आयोजित करते हैं और कुछ केंद्र 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन मॉडल का पालन कर रहे हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा का विस्तार हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि यह छात्रों को उनके भौगोलिक स्थान के बावजूद उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।