फल-सब्जियां खरीदने से पहले सावधान, हो सकते हैं धोखे के शिकार
Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Apr, 2025 03:16 PM

उन्होंने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि इस मामले पर कड़ा संज्ञान लिया जाए।
बसोहली: महानपुर में कुछ सब्जी विक्रताओं द्वारा बिना रेट लिस्ट के फल और सब्जियां बेची जा रही हैं। रेट लिस्ट न होने के कारण लोगों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद इन पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़ेंः Cyber Cell को मिली सफलता, Online Fraud के केस सुलझा लाखों की नकदी की बरामद
लोगों ने बताया कि कुछ विक्रेता महंगे दामों में फल और सब्जियां बेच रहे हैं। अलग-अलग रेट लगाए जा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को चूना लग रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि जिन्होंने रेट लिस्ट नहीं लगाई है, वहां जाकर चैक किया जाए और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि इस मामले पर कड़ा संज्ञान लिया जाए।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा हाल, पढ़ें Weather Update
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here