Edited By Neetu Bala, Updated: 29 Mar, 2025 06:28 PM

युवाओं ने सैलां तालाब में एकत्रित होकर पाकिस्तान का पुतला जलाया और जोरदार नारेबाजी की।
कठुआ : कठुआ में हाल ही में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए स्थानीय युवाओं में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसके चलते कठुआ में जगह-जगह पर में पाकिस्तान के खिलाफ भारी रोष देखने को मिल रहा है व पुतले फूंके जा रहे हैं। युवाओं ने सैलां तालाब में एकत्रित होकर पाकिस्तान का पुतला जलाया और जोरदार नारेबाजी की। युवाओं द्वारा केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक चलाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ेंः Jammu वाले हो जाएं सावधान !... पुलिस ने जारी किया High Alert
इस दौरान युवाओं ने सरकार की नाकामी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक ओर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें नहीं बंद कर रहा है, दूसरी ओर सरकार इस खतरे को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आतंकवाद की घटनाओं में कमी होने का दावा कर रही है, जबकि जम्मू प्रांत में आतंकी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।
ये भी पढ़ेंः J&K: आतंकवाद विरोधी अभियान के बीच नशे के खिलाफ जंग, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
युवाओं ने केंद्र सरकार से अपील की कि सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया जाए और सीमा को पूरी तरह से सील किया जाए ताकि घुसपैठ को रोका जा सके। उन्होंने पाकिस्तान के प्रति कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए उसे मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here