Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Mar, 2025 10:37 AM

फिलहाल युवती मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण आरोपियों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही है।
राजौरी(शिवम बक्शी): राजौरी जिले की थन्नामंडी तहसील में एक दिव्यांग युवती के साथ शादी समारोह के दौरान दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब 4 महीने बाद युवती की तबीयत खराब होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। जांच के दौरान डॉक्टर ने युवती के गर्भवती होने की पुष्टि की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं को नहीं आएगी कोई दिक्कत, Board ने लिया यह फैसला
प्राप्त जानकारी के अनुसार थन्नामंडी क्षेत्र की रहने वाली दिव्यांग युवती चलने, बोलने और सुनने में असमर्थ है और अधिकतर समय अपने घर पर ही रहती है। परिवार के अनुसार 4 माह पहले पास के ही एक विवाह समारोह में वह शामिल हुई थी। बीते रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। जांच के दौरान डॉक्टर ने बताया कि युवती गर्भवती है। इस खुलासे के बाद परिवार में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ेंः Jammu में बिगड़ रहे हालात, पुलिस लाठीचार्ज पर उतरी
परिवार के सदस्यों ने तुरंत इसकी सूचना थन्नामंडी पुलिस को दी। पुलिस ने युवती का मेडिकल कॉलेज राजौरी में विस्तृत परीक्षण कराया, जिसमें 4 माह की गर्भावस्था की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः Jammu और Mata Vaishno Devi पहुंचना हुआ आसान, शुरू हुई नई Flight
फिलहाल युवती मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण आरोपियों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही है। पुलिस युवती और परिवार के सदस्यों से बातचीत कर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने विवाह समारोह में शामिल लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, इस संवेदनशील मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here