Edited By Kamini, Updated: 19 Aug, 2025 03:37 PM

जिले में जारी भारी बारिश के चलते जहां सभी नदी नाले उफान पर है।
पुंछ (धनुज) : जिले में जारी भारी बारिश के चलते जहां सभी नदी नाले उफान पर है। वहीं पुंछ नगर के बाहर पुलस्त्य नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने से उसकी कई नई धाराएं बन गई। जिससे एक धारा ने गांव कनूईयां की तरफ अपने विकराल रूप से रूख मोड़ा। इस दौरान आई बाढ़ ने जावेद इकबाल के सपने बहा दिए। जावेद इकबाल द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार में करीब 18 लाख रुपए का श्रृण लेकर किराए पर जमीन लेकर वर्कशॉप शुरू की गई थी, जिसे बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया।
जावेद इकबाल और जमीन मालिक ने बात करते हुए बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी देने के साथ बताया कि यहां पहले नदी का कोई बहाव नहीं था। यहां पर कई लोगों ने अपना काम धंधा खोल रखा था लेकिन नदी के रूख बदलने से जहां यह वर्कशॉप बह गई है वहीं इस पास के घर और लोगों के काम धंधे के स्थान भी खतरे में आ गए हैं।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here