Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Jul, 2024 12:22 PM
कम से कम 8 रिहायशी घर पहले ही जलकर राख हो चुके हैं और कई पालतू जानवर भी झुलस गए हैं,
हंदवाड़ा ( मीर आफताब ) : हंदवाड़ा के शातिगाम राजवार इलाके में यंगरहर वाडर में लगी भीषण आग में कई रिहायशी घर जलकर राख हो गए हैं, जबकि कई पालतू जानवर जिंदा जल गए हैं। जानकारी के अनुसार एफ एंड ई एस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 21 आरआर, नागरिक प्रशासन और स्थानीय लोग आग को फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं, हालांकि कम से कम 8 रिहायशी घर पहले ही जलकर राख हो चुके हैं और कई पालतू जानवर भी झुलस गए हैं, जबकि आग की लपटें बहुत भयावह रूप से भड़क रही हैं।
ये भी पढ़ें: LG की शक्तियों में हुई बढ़ौतरी से विपक्षी दलों में मचा बवाल, विरोध में उतरी कई पार्टियां
जैसा कि पता चला है, घटनास्थल पर कई लकड़ी के घर हैं जो पेड़ों से घिरे हैं और सड़कें भीड़भाड़ वाली हैं, जिससे आग बुझाने का काम बहुत मुश्किल हो रहा है। जब यह रिपोर्ट दर्ज की जा रही थी, तब आग बुझाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा था।