Jammu Kashmir में इस दिन चक्का जाम का ऐलान, एसोसिएशन ने सरकार को दी चेतावनी
Edited By VANSH Sharma, Updated: 09 Dec, 2025 03:40 PM

जम्मू-कश्मीर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है।
जम्मू (तनवीर सिंह): ऑल जम्मू एंड कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने 15 दिसंबर को पूरे जम्मू-कश्मीर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। एसोसिएशन के चेयरमैन करन वजीर ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी लंबित मांगों को अब तक पूरा नहीं कर पाई है।
करन वजीर ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से सरकार को कई बार मेमोरेंडम सौंपे गए, लेकिन किसी भी मांग पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते एसोसिएशन की बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से 15 दिसंबर को चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। करन वजीर ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस बार भी उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो हड़ताल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here