Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Nov, 2024 12:54 PM
जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के अलावा प्रदेश में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनने के बाद के हालात पर भी प्रदेश टीम केंद्रीय नेताओं को अवगत करवाएगी
जम्मू: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा व महासचिव अशोक कौल समेत 4 नेताओं पर आधारित टीम 21 से 23 नवम्बर तक दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से विभिन्न विषयों पर बैठकों में हिस्सा लेगी।
यह भी पढ़ें : सूझबूझ से सरकार चला रहे Omar Abdullah, इन मुद्दों पर दे रहे जोर
पार्टी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्ढा के अलावा अन्य राष्ट्रीय नेताओं के साथ टीम जम्मू-कश्मीर में चल रहे पार्टी के सदस्यता अभियान में अब तक हुई प्रगति के अलावा निर्धारित किए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए चलाए जा रहे अभियान की प्रगति रिपोर्ट सांझा करने के अलावा जम्मू-कश्मीर के वर्तमान राजनीतिक हालात की जानकारी राष्ट्रीय नेताओं को देगी।
यह भी पढ़ें : High Tech हुई कश्मीर की यह ऐतिहासिक सुरंग, नवीनीकरण कार्य पूरा होने के करीब
जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के अलावा प्रदेश में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनने के बाद के हालात पर भी प्रदेश टीम केंद्रीय नेताओं को अवगत करवाएगी और मार्ग दर्शन लेगी ताकि भारतीय जनता पार्टी की गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here