Edited By Sunita sarangal, Updated: 04 Nov, 2024 11:04 AM
विपक्षी दलों द्वारा इस पद के लिए चुनाव न लड़ने के निर्णय के बाद प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने उनके अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।
श्रीनगर(मीर आफताब): नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और सात बार विधायक रहे अब्दुल रहीम राथर को सोमवार को सर्वसम्मति से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की पहली विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।
यह भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना में मची चीख-पुकार, 2 भाइयों को यूं खींच ले गई मौ%त
सुबह 10:30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही 78 वर्षीय राथर को अध्यक्ष चुना गया। बता दें कि राथर शेख अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री जावेद अहमद डार ने उन्हें इस प्रतिष्ठित पद के लिए चुनने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का समर्थन एन.सी. के रामबन विधायक अर्जुन सिंह राजू ने किया।
यह भी पढ़ें : Kashmir के इस जिले में अचानक घुस आए 2 जंगली जानवर, मच गई अफरा-तफरी
विपक्षी दलों द्वारा इस पद के लिए चुनाव न लड़ने के निर्णय के बाद प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने उनके अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। चुने जाने के तुरंत बाद सदन के नेता उमर अब्दुल्ला और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here