Edited By Sunita sarangal, Updated: 09 Aug, 2024 11:04 AM
जम्मू स्थित एन.आई.ए. की विशेष अदालत पहले ही फरार जहांगीर के खिलाफ बेमियादी गैर-जमानती वारंट जारी कर चुकी है।
जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एन.आई.ए.) ने कश्मीर में इस साल 2 नागरिकों की हत्या के मामले में पाकिस्तान स्थित संगठन के आतंकवादी समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया है। वीरवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें : खस्ताहाल गली और नाले से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, विभाग को दे डाली यह चेतावनी
इस बयान में कहा गया है कि आदिल मंजूर लंगू, अहरान रसूल डार उर्फ तोता, दाऊद और उनके पाकिस्तान स्थित हैंडलर जहांगीर उर्फ पीर साहब पर भारतीय दंड संहिता (आई.पी.सी.) और गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप-पत्र दायर किया गया है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, हाईवे पर उतरे लोग
जम्मू स्थित एन.आई.ए. की विशेष अदालत पहले ही फरार जहांगीर के खिलाफ बेमियादी गैर-जमानती वारंट जारी कर चुकी है। एन.आई.ए. की जांच से पता चला है कि पिछले साल लश्कर में शामिल हुए लंगू को श्रीनगर में आतंकी संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तानी आकाओं द्वारा प्रेरित किया गया था।