Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 Aug, 2024 12:20 PM
उन्होंने कहा कि पुलिस, एस.डी.आर.एफ. और स्थानीय स्वयंसेवक लापता व्यक्तियों को खोजने और निकालने के लिए चल रहे बचाव अभियान में लगे हुए हैं।
रामबन(बिलाल वानी): सोमवार को रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में बादल फटने से आई बाढ़ में कुल 7 लोग लापता हो गए हैं। हालांकि बाढ़ वाले नालों से अब तक 2 युवकों के शव बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir घूमने आने वालों को अब मिलेगी राहत, इस युवक ने निकाला बढ़िया जुगाड़
अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि अब तक 2 शव बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान खालिद अहमद (12) पुत्र हाजी सज्जाद अहमद परिहार, निवासी सुली कामैत और यासिर अहमद (20) पुत्र बाग दीन गुज्जर, निवासी गढ़ग्राम राजगढ़ के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : जम्मू के इस इलाके में दिखे संदिग्ध, VDC सदस्यों ने चलाई गोलियां
सभी लापता/बरामद लोगों की पहचान नसीमा बेगम पत्नी बाग दीन, उनके बेटे यासिर अहमद (बरामद) और उनकी बेटी शाजिया बानो निवासी गढ़ग्राम के रूप में हुई है। हाजी सज्जाद अहमद परिहार की लापता पत्नी की पहचान गुलशन बेगम (42), उनके बेटे खालिद अहमद (12) (बरामद) और उनकी बेटी सीरत बानो (8) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: NC ने जारी की 18 उम्मीदवारों की सूची, जानें किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव
बचाव अभियान की निगरानी कर रहे तहसीलदार राजगढ़ मेजर सिंह ने बताया कि पुलिस, एस.डी.आर.एफ. और स्थानीय लोगों की बचाव टीमों ने सोमवार शाम को खालिद अहमद का शव बरामद कर लिया, जबकि यासिर अहमद का शव आज सुबह बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस, एस.डी.आर.एफ. और स्थानीय स्वयंसेवक लापता व्यक्तियों को खोजने और निकालने के लिए चल रहे बचाव अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में और बारिश शुरू हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here