Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 Aug, 2024 09:58 AM
नैशनल कांफ्रैंस ने कांग्रेस के साथ सोमवार को सीटों को लेकर समझौता होने के बाद 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
जम्मू: नैशनल कांफ्रैंस ने कांग्रेस के साथ सोमवार को सीटों को लेकर समझौता होने के बाद 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
पहली सूची में पूर्व सांसद सेवानिवृत्त जस्टिस हुस्नैन मसूदी पंपोर से, मोहम्मद खलील बंड पुलवामा से, गुलाम मोहि-उद-दीन मीर राजपोरा से, शौकत हुसैन गनाई जैनपोरा से, शेख मोहम्मद रफी शोपियां से, सकीना इत्तू डी.एच. पोरा से, पीरज़ादा फिरोज अहमद देवसर से, चौधरी जफर अहमद लारनू से, अब्दुल मजीद लार्मी अनंतनाग पश्चिम से, डॉ. बशीर अहमद वीरी बिजबेहरा से, रियाज अहमद खान अनंतनाग पूर्व से, अल्ताफ अहमद कालू पहलगाम से, मेहबूब इकबाल भद्रवाह से, खालिद नजीब सोहरावर्दी डोडा से, अर्जुन सिंह राजू रामबन, सज्जाद शाहीन बनिहाल, सज्जाद अहमद किचलू किश्तवाड़, पूजा ठाकुर पाडर नागसेनी से चुनाव लड़ेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here