Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Jan, 2025 05:49 PM
जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला खानदान की 3 पीढ़ियां सालों से सियासी मैदान में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला खानदान की 3 पीढ़ियां सालों से सियासी मैदान में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। इसी बीच अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस खानदान की चौथी पीढ़ी सी.एम. उमर अब्दुल्ला के बड़े बेटे जमीर अब्दुल्ला सियासी मैदान में उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Breaking : जम्मू-कश्मीर के इस Road पर शुरू हुई Traffic, बर्फबारी के कारण बंद हुआ था रास्ता
गौरतलब है कि 2024 में हुए जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में सी.एम. उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गांदरबल 2 सीटों से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने बडगाम सीट से त्यागपत्र दे दिया। तब से बडगाम सीट खाली पड़ी है। इस सीट पर फिर से चुनाव लड़ा जाएगा जिसके लिए नेकां से जमीर को उम्मीदवार के तौर पर खड़ा करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Breaking : स्पा सेंटरों में पुलिस ने मारा छापा, देखें मौके की Video
वहीं भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद जम्मू की नगरोटा सीट भी खाली हो गई है। इसलिए इन दोनों सीटों पर फिर से चुनाव लड़े जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनावों के साथ ही कराए जा सकते हैं। अब देखना यह होगा कि सरकार इन सीटों को लेकर क्या फैसला करती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here