Jammu Kashmir में इस साल की पहली Snowfall ज्यादा दूर नहीं, IMD ने दी जानकारी

Edited By VANSH Sharma, Updated: 30 Sep, 2025 04:30 PM

the first snowfall of this year in jammu and kashmir is not far away

कश्मीर घाटी इस साल की पहली बर्फबारी के लिए तैयार है।

जम्मू-कश्मीर डेस्क: कश्मीर घाटी इस साल की पहली बर्फबारी के लिए तैयार है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 5 से 7 अक्टूबर 2025 के बीच जम्मू-कश्मीर के ऊँचे इलाकों में बर्फ गिर सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर रहेगा। इसी वजह से गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और जोजिला दर्रे जैसे मशहूर पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। केवल कश्मीर ही नहीं, बल्कि लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय इलाके भी बर्फ से ढक सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो यह इस साल की पहली बर्फबारी होगी।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस शुरुआती बर्फबारी से घाटी और भी खूबसूरत लगने लगेगी और लोगों को सर्दियों का अहसास होगा। पर्यटकों के लिए भी यह अच्छी खबर है, क्योंकि गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे स्थल बर्फबारी के दौरान अधिक आकर्षक बन जाते हैं। होटल और पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार जल्दी बर्फबारी होने से सर्दियों का टूरिस्ट सीजन समय से पहले शुरू हो जाएगा।

बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी वादियां और झीलें यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को और बढ़ा देंगी, जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटक आकर्षित होंगे। लोग बर्फ में खेलेंगे, फोटो खींचेंगे और स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग तथा स्लेजिंग जैसे एडवेंचर खेल भी जल्दी शुरू हो सकेंगे। इससे पर्यटक ज्यादा समय तक कश्मीर में ठहरेंगे और होटलों, हाउसबोट्स तथा ट्रैवल एजेंसियों को लाभ होगा। साथ ही, स्थानीय बाजार, रेस्टोरेंट और हस्तशिल्प की दुकानों में भी व्यापार बढ़ेगा।

तापमान में गिरावट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बर्फबारी के बाद घाटी का न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। भारी बर्फबारी की स्थिति में रजदान टॉप, सिन्थन टॉप, जोजिला पास, पीर की गली और मारगन टॉप जैसे दर्रे बंद हो सकते हैं। वहीं गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज, दूधपतरी और तोसा मैदान जैसे पर्यटन स्थलों पर भी बर्फ जमने की संभावना है।

प्रशासन की अपील

स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों और पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है। यात्रा पर जाने से पहले मौसम का ताज़ा अपडेट जरूर लें। माना जा रहा है कि यह बर्फबारी कश्मीर में सर्दियों की आधिकारिक शुरुआत होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!