Edited By Kalash, Updated: 08 Jul, 2025 03:03 PM

श्रीनगर से दिल्ली जा रही कार के साथ बड़ा हादसा हो गया।
कठुआ (लोकेश) : श्रीनगर से दिल्ली जा रही कार के साथ बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 3:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया जब श्रीनगर से दिल्ली जा रही एक Ertiga कार अचानक आग की चपेट में आ गई। घटना कठुआ जिला के बरवाल मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर हुई।
जानकारी के अनुसार, कार नंबर DL-1ZD-3113 जैसे ही बरवाल मोड़ के नजदीक पहुंची, उसमें तकनीकी खराबी के कारण अचानक आग लग गई। उस समय गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे। ड्राइवर की सतर्कता और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
कार के ड्राइवर ने बताया कि कार में धुंआ निकलता देख बाकी गाड़ियों के ड्राइवरो ने तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्राथमिक अनुमान है कि घटना का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। गौरतलब है कि यात्रियों का समय रहते बच जाना एक बड़ी राहत की बात है, अन्यथा यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here