Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Jul, 2025 02:12 PM

कई श्रद्धालुओं का कहना है कि हम भोले बाबा के दर्शनों के बाद मां वैष्णो देवी के दर्शन भी करेंगे उसके बाद अपनी यात्रा पूरी कर घरों में वापस जाएंगे।
जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में मौसम की खराबी के कारण एक दिन के लिए अमरनाथ यात्रा को रोका गया था जैसे ही आज मौसम ठीक हुआ तो अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है। यात्रा शुरू होते ही यात्री लंबी-लंबी लाइनों में श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या मैं बाबा बर्फानी के बेस कैंप भगवती नगर में खड़े हैं। बम बम भोले के जयकारों के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कई श्रद्धालुओं का कहना है अब हमारा इंतजार खत्म हो गया है और अब हम बेस कैंप में जा रहे हैं जहां से हमारी यात्रा शुरू होगी और हम भी बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः जांबाज सैनिकों की 'अमरनाथ यात्रा ' में बहादुरी... खराब रास्तों में भी नहीं डगमगाए कदम, बचाई सैंकड़ों की जान
इस बार बाबा अमरनाथ जी की यात्रा करने वाले आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादातर उनकी है जो पहली बार दर्शन करने आ रहे हैं। श्रद्धालुओं में काफी ज्यादा जोश और खुशी है। कई श्रद्धालुओं का कहना है कि हम भोले बाबा के दर्शनों के बाद मां वैष्णो देवी के दर्शन भी करेंगे उसके बाद अपनी यात्रा पूरी कर घरों में वापस जाएंगे।
सरस्वती धाम में से अपना पंजीकरण करवा के आने के बाद जिन श्रद्धालुओं का नंबर कल का है उन्हीं को बेस कैंप भगवती नगर में भेजा जा रहा है जिनका कल सुबह 17 में जत्थे में भेजा जाएगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं बेस कैंप के बाहर जम्मू कश्मीर पुलिस सीआरपीएफ सेना और कई पैरामिलिट्री फोर्सेस लगाई गई हैं जिससे हर आने जाने वाले पर पहली नजर रखी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here