Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Jul, 2025 12:53 PM

मौसम विभाग के अनुसार रायलपथरी और बरारिमार्ग दोनों स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है तथा सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जम्मू ( उदय ) : गुरुवार को श्री अमरनाथ में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद कई रास्ते बंद हो गए और अमरनाथ यात्रा को स्थगित करना पड़ा। इस दौरान लगभग 500 अमरनाथ तीर्थयात्री रास्तों में फंस गए थे। इस मौके पर सुरक्षा बलों ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए इन फंसे हुए यात्रियों को बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ेंः J&K : मचैल यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने जारी की Advisory
रक्षा प्रवक्ता लैफ्टीनैंट कर्नल सुनील बर्त्वाल ने कहा कि क्षेत्र में फंसे लगभग 500 यात्रियों को टैंट में ठहराया गया है और उन्हें चाय आदि उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त 3,000 अन्य तीर्थयात्रियों को बरारिमार्ग और जेड मोड़ के बीच स्थित लंगरों में ठहराया गया। श्री बर्त्वाल ने बताया कि सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यू.आर.टी.) ने प्रतिकूल मौसम में मैनुअल स्ट्रैचर के माध्यम से एक अत्यंत बीमार यात्री को बचाया और उसे सुरक्षित रायलपथरी पहुंचाया, जहां से एक एंबुलैंस से उसे आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए स्थानांतरित किया गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बरारिमार्ग स्थित शिविर निदेशक और सेना के कंपनी कमांडर घटनास्थल पर मौजूद हैं और उन्होंने स्थिति को स्थिर एवं नियंत्रित बताया है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार रायलपथरी और बरारिमार्ग दोनों स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है तथा सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

