Edited By Kamini, Updated: 03 Sep, 2025 03:13 PM

नाला सिंध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पुलिस ने निवासियों से घरों के अंदर रहने की अपील की है।
गंदेरबल (मीर आफताब) : नाला सिंध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, इसलिए गंदेरबल पुलिस ने मुख्य शहर के दुदरहामा और गंगेरहामा इलाकों में घोषणाएं जारी कर निवासियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। पुलिस गली-गली मोहल्ले में अनाउंसमेंट कर रही है। पुलिस ने आम जनता से इस दौरान नाला सिंध से रेत या बजरी न निकालने की अपील की है और चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियां जान के लिए खतरा बन सकती हैं।
यह घोषणा गंदेरबल के एसएचओ सज्जाद असद ने की जिन्होंने लोगों को घरों के अंदर रहने और पानी के पास जाने से बचने की सलाह दी। इस बीच, जिला प्रशासन ने कहा है कि वह बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर है। निवासियों से आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष या पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क करने का आग्रह किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here