राज्यसभा चुनाव :  सत शर्मा समेत BJP के तीन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र

Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Oct, 2025 04:28 PM

rajya sabha elections three bjp candidates including sat sharma

विधानसभा के सचिव मनोज पंडिता इस चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं।

श्रीनगर ( मीर आफताब )  :  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने दो अन्य उम्मीदवारों - डॉ. अली मुहम्मद मीर और राकेश महाजन - के साथ 24 अक्टूबर को होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने नामांकन पत्र जमा करवा दिया है।  तीनों भाजपा उम्मीदवारों के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा और पार्टी के अन्य विधायक भी थे। वे विधानसभा सचिवालय परिसर पहुंचे और रिटर्निंग ऑफिसर को अपने नामांकन पत्र जमा किए। विधानसभा के सचिव मनोज पंडिता इस चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं।

PunjabKesari

सत शर्मा जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां भाजपा की स्थिति मजबूत है, लेकिन पार्टी ने डॉ. अली मुहम्मद मीर और राकेश महाजन को उन सीटों पर सांकेतिक मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवार - चौधरी मुहम्मद रमजान और सज्जाद किचलू - जीत सकते हैं।

 नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन तीन सीटें जीतने की स्थिति में है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जोखिम भरी मानी जा रही चौथी सीट कांग्रेस को देने की पेशकश की थी, लेकिन कांग्रेस ने अंततः चुनाव न लड़ने का फैसला किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!