पर्यटक झोपड़ियों की खस्ताहालत से लोगों में गुस्सा, प्रशासन से की यह मांग

Edited By Sunita sarangal, Updated: 09 Jul, 2024 03:07 PM

people angry due to poor condition of tourist huts

स्थानीय लोगों का तर्क है कि अगर सरकार इन झोपड़ियों का रखरखाव नहीं कर सकती तो शुरुआती निवेश का कोई फायदा नहीं है।

हंदवाड़ा(मीर आफताब) : मावर लंगेट में पर्यटक झोपड़ियों के निर्माण पर काफी खर्च के बावजूद कई झोपड़ियों की हालत काफी बदतर है। स्थानीय लोगों का दावा है कि अधिकारियों ने इन झोपड़ियों की उपेक्षा की है, जिससे करदाताओं का पैसा बर्बाद हो रहा है।

यह भी पढ़ें :  Breaking : जम्मू के इस इलाके में बम मिलने से मचा हड़कंप

मावर लंगेट क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा बनाई गई झोपड़ियां अब बेकार हो चुकी हैं। इस उपेक्षा ने समुदाय में गुस्सा पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, ऐसा रहेगा मौसम का हाल

स्थानीय लोगों का तर्क है कि अगर सरकार इन झोपड़ियों का रखरखाव नहीं कर सकती तो शुरुआती निवेश का कोई फायदा नहीं है। वे अब इन क्षतिग्रस्त झोपड़ियों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे राहत प्रदान करने और राजस्व उत्पन्न करने के अपने इच्छित उद्देश्य को पूरा करें।

यह भी पढ़ें :  वाहन खाई में गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौ%त, गांव में पसरा मातम

वहीं एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हंदवाड़ा अजीज अहमद राथर ने कहा कि वह इस मामले को संबंधित विभाग के समक्ष उठाएंगे और उम्मीद है कि इस मुद्दे का जल्द ही समाधान हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!