Edited By Vatika, Updated: 29 Apr, 2025 11:30 AM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है।
जम्मू डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, सिंधु जल समझौते को निलंबित करने के बाद अब भारत पाकिस्तान को इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और ई-कॉमर्स सामान के निर्यात पर भी कड़ी पाबंदी लगा सकता है।
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीधा व्यापार बहुत सीमित है, लेकिन भारतीय सामान बड़ी मात्रा में तीसरे देशों जैसे कि यू.ए.ई., श्रीलंका और सिंगापुर के माध्यम से पाकिस्तान पहुंचता है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल $10 बिलियन से अधिक मूल्य के भारतीय उत्पाद इन देशों के जरिए पाकिस्तान को पुनः निर्यात किए जाते हैं। यह कदम भारत की व्यापक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बनाना है। सरकार द्वारा लिए जाने वाले आगामी निर्णयों पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं।
जम्मू-कश्मीर में LoC पर फिर गोलीबारी
वहीं आपको बता दें कि 28-29 अप्रैल की रात को पाकिस्तान आर्मी ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।पाकिस्तान आर्मी ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। यह फायरिंग जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के पास नियंत्रण रेखा (LoC) पर और जम्मू के अखनूर सेक्टर में की गई।