Edited By Kamini, Updated: 28 Apr, 2025 04:40 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया है। हर किसी के मन डर व सहम का माहौल है।
जम्मू डेस्क : पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया है। हर किसी के मन डर व सहम का माहौल है। इसी दौरान जहां जम्मू में विधानसभा सत्र था जिसमें हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि दी गई वहीं फारुक अब्दुल्ला पाकिस्तान पर भड़कते हुए नजर आएं।
फारुक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह पाकिस्तान से बातचीत के हक में बिल्कुल भी नहीं है। पाकिस्तान से बातचीत करके हम पीड़ितों को क्या कहेंगे। क्या पाकिस्तान से बातचीत करके पीड़ितो को इंसाफ मिल जाएगा। पाकिस्तान ने इंसानियत का कत्ल किया है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही पाकिस्तान का वहम दूर करेंगे। उन्होंने आगे भड़कते हुए कहा कि हम पहले ही 1947 में पाकिस्तान में नहीं गए तो अब क्या जाएंगे। हमारा पड़ोसी आज तक ये समझ नहीं पाया है। उसकी इस घटिया करतूत से हम कमजोर नहीं हो रहे बल्कि मजबूत हो रहे हैं। हम पाकिस्तान को सबक सिखाकर रहेंगे।
आपको बता दे ंकि, आज के इस विधानसभा सत्र के दौरान CM उमर अब्दुल्ला भावुक हो गए और उन्होंनों ने इस दौरान पहलगाम में सभी मृतकों के नाम पढ़ें। CM उमर अब्दुल्ला ने इस दौरान कहा कि इस आतंकी हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया है। CM उमर अब्दुल्ला ने इस दौरान भावुक होकर कहा कि उन्होंने अपने 26 सालों में पहली बार देखा है, जब कठुआ से लेकर श्रीनगर तक लोग अपने घरों से बाहर आग और खुलकर बोले हैं। कश्मीर के लोग कह रहे हैं कि वह ऐसे हमले नहीं चाहते। हर एक कश्मीरी के जुबान पर यही है कि ऐसा माहौल नहीं चाहिए। लोग घरों से बाहर आकर बैनर/पोस्टर दिखाकर नारे लगा रहे हैं।