Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Jan, 2025 01:29 PM
वहीं श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग के अनुसार पुरानी गुफा से भक्तों को दर्शनों के मौका तभी मिलेगा
कटड़ा: मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को हर वर्ष पुरानी गुफा से दर्शनों का इंतजार रहता है। वहीं मकर सक्रांति के उपलक्ष पर मंगलवार को श्राइन बोर्ड द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्राकृतिक गुफा के कपाट भत्तों के लिए खोल दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः GMC आने वाले मरीजों के लिए जरूरी खबर, Superintendent ने दी यह जानकारी
जानकारी के अनुसार पुरानी गुफा की विधिवत पूजा अर्चना के दौरान सी.ई.ओ. बोर्ड अंशुल गर्ग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी में मौजूद रहे। जिनके द्वारा विधि बंद पूजा अर्चना के बाद पुरानी गुफा के कपाट खोले गए।
यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi के श्रद्धालुओं के लिए Good News, जल्द शुरू होगी यह सुविधा
वहीं श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग के अनुसार पुरानी गुफा से भक्तों को दर्शनों के मौका तभी मिलेगा जब यात्रा का आंकड़ा प्रतिदिन 10,000 से कम होगा। अगर यात्रा का आंकड़ा अधिक होगा तो भक्तों को नई गुफा से ही दर्शन करने होंगे।
यह भी पढ़ेंः J&K पुलिस का चला डंडा, कई दुकानों, गोदामों को किया सीज
मौजूदा समय की बात करें तो प्रतिदिन 15,000 के करीब श्रद्धालु मां भगवती के दरबार में पहुंच रहे हैं। ऐसे में जब यात्रा का आंकड़ा प्रतिदिन 10,000 से अधिक होगा तो पुरानी गुफा को भक्तों के लिए नहीं खोला जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here