Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Sep, 2024 11:41 AM
सुरक्षाबलों ने फौरन उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया
पुंछ(धनुज) : सूरनकोट पुलिस ने एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद कर मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : J&K चुनाव : PM Modi की आज पहली रैली, Voters को लुभाएंगे प्रधानमंत्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा सूरनकोट क्षेत्र में सेना के साथ विशेष नाका लगाकर आने-जाने वाले लोगों एवं वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच वहां से संदिग्ध अवस्था में एक युवक गुजरा, जिसे सुरक्षाबलों ने रोका तो उसने भागने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : J&K Breaking : किश्तवाड़ के बाद अब इस इलाके में Encounter, 3 आतंकी हुए ढेर
सुरक्षाबलों ने उक्त युवक को दबोच कर तलाशी ली तो उक्त युवक के कब्जे से 3 एच.ई. 36 रेंज के हथगोले, अन्य विस्फोटक सामग्री तथा भड़काऊ सामग्री मिली। सुरक्षाबलों ने फौरन उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया, जहां उक्त युवक की पहचान मोहम्मद शब्बीर पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी दरयाला (नौशहरा) के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें : Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News, चलेंगी Special Trains
सूत्रों के अनुसार आतंकी सहयोगी पाक अधिकृत क्षेत्र के आतंकी हैंडलर अजीम खान मुदीर के संपर्क में था और यह सामान उसी को देना था। पुलिस द्वारा इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here