Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News, चलेंगी Special Trains

Edited By Sunita sarangal, Updated: 13 Sep, 2024 01:25 PM

special trains for mata vaishno devi katra

रेलवे विभाग द्वारा श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियतें मिलेंगी।

जम्मू डेस्क: मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे विभाग द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्पैशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा तक हफ्ते में 2 दिन चलेगी। श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-वाराणसी-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा हफ्ते में एक दिन चलेगी।

यह भी पढ़ें :  Kashmir News : आज भी पीने के पानी को तरस रहे इस जिले के लोग

नई दिल्‍ली-श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली स्पेशल ट्रेन

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 04075/04076 नई दिल्‍ली-श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली चलेगी। उक्त ट्रेनें 6 अक्तूबर से लेकर 18 नवंबर तक चलेंगी। रेलगाड़ी संख्या 04075 नई दिल्‍ली से श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा के लिए 6 अक्तूबर से सप्‍ताह में दो दिन प्रत्‍येक बुधवार और रविवार को रात्रि 23:45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 11:40 बजे श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04076 श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा से नई दिल्‍ली के लिए 7 अक्तूबर से प्रत्‍येक बृहस्‍पतिवार और सोमवार को रात्रि 21:20 बजे श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा से प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 09:30 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण के लिए इतने Candidates ने भरा नामांकन

मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्‍बाला छावनी, ढंडारी कलां, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्‍मू तवी और शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

यह भी पढ़ें :  Election ड्यूटी के लिए जा रहे जवानों की बस हुई हादसे का शिकार, एक ने तोड़ा दम

श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-वाराणसी-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन

वहीं रेलगाड़ी संख्या 04624 श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा से वाराणसी के लिए साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 6 अक्तूबर से 17 नवंबर, 2024 तक प्रत्‍येक रविवार को श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा से रात्रि 23:45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 23:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, रेलगाड़ी संख्या 04623 वाराणसी से श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा के लिए साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 8 अक्तूबर से 19 नवंबर, 2024 तक प्रत्‍येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 5:30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा फेरबदल, IAS और IPS अधिकारियों के हुए Transfers

रास्ते में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्‍मू तवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, ढंडारी कलां, अम्‍बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली तथा मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!