Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Sep, 2024 05:48 PM
नवरात्रों के दौरान सभी होटल संचालक अपने-अपने होटल को जरूर सजाएं। ताकि नवरात्रों के दौरान मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को कटड़ा दुल्हन की तरह सजा लगे।
कटड़ा (अमित): आगमी 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं, जिन्हें वैष्णो देवी भवन सहित आधार शिबर कटड़ा में धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार के शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर कुछ कटौती हो सकती है। इस संबंधी एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को कटड़ा में मंडलआयुक्त जम्मू संभाग रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें नवरात्र महोत्सव मनाने को लेकर अहम फैसले लिए गए। इस बैठक के दौरान सीईओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग, जिला उपायुक्त रियासी विशेष पाल महाजन, एसएसपी रियासी गौरभ सरकारे, एसडीएम कटड़ा पीयूष दोत्रा, एसडीपीओ कटड़ा सुरिंदर सिंह बलोरिया सहित अन्य प्रशासनीक अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में यह भी विचार किया गया कि इस बार नवरात्र महोत्सव मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के समय में आ रहा है। ऐसे में नवरात्र महोत्सव में बड़े स्तर पर होने वाले कुछ कार्यक्रमों में कटौती भी की जाएगी। जबकि निजी स्तर पर होने वाले आजोजन जरूर होंगे।
बैठक में यह गौर किया गया कि अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता, मिशन दोस्ती दंगल, भागवत कथा का आजोजन नहीं होगा। जबकि माता का जागरण, प्रभात फेरी व हास्य बयांग प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K में NIA की Raid, तो वहीं kashmir में ताजा बर्फबारी, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया की नवरात्रों के दौरान कटड़ा में साफ सफाई, पीने के उचित प्रबंध, सड़कों की मुरम्मत सहित अन्य जरूरी काम समय रहते कर लिए जाएं। ताकि नवरात्रों के दौरान मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी किस्म की कोई परेशानी ना हो। वहीं इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि नवरात्रों के दौरान सभी होटल संचालक अपने-अपने होटल को जरूर सजाएं। ताकि नवरात्रों के दौरान मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को कटड़ा दुल्हन की तरह सजा लगे।
इस वैठक में स्थानीय नागरिक राकेश वजीर, शिव कुमार शर्मा, सरदारी लाल दुबे, नरेश केसर सहित कस्बे के बरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
वैष्णो देवी भवन में ये कार्यक्रम होंगे
शारदीय नवरात्र के दौरान वैष्णो देवी भवन पर होने वाले आजोजन धूमधाम से होंगे। इस दौरान भवन की सजावट, शत चंडी महायज्ञ सहित अन्य धार्मिक आजोजन होंगे। वहीं सुबह शाम होने वाली आरती में भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां भी होंगी।