Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Aug, 2024 02:14 PM
प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने मांग की है कि मामले की मैजिस्ट्रेट जांच की जाए और आरोपियों को सिस्पेंड किया जाए।
कटड़ा: बीते कल कटड़ा में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत को लेकर वीरवार को कटड़ा में एक बार फिर प्रदर्शन हुआ। इस दौरन कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में परिजन सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन किया व आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने मांग की है कि मामले की मैजिस्ट्रेट जांच की जाए और आरोपियों को सिस्पेंड किया जाए।
ये भी पढे़ंः J&K के इस इलाके में 3 से 4 आतंकियों की छिपे होने की सूचना, तलाशी अभियान जारी
आपको बता दें कि बीते कल पुलिस हिरासत में अमन डोगरा पुत्र पूरण चंद निवासी मतयाल की मौत हो गई थी, जिसे लेकर परिजनों में रोष है और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि परिजनों ने बताया कि उनका बेटा गत शाम अपने घर से कपड़ों की स्टिचिंग करवाने के लिए निकला था और देर रात तक घर नहीं आया। उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें फोन कर किसी ने बताया कि उनका बेटा हिरासत में है। जब वह मामले की जांच के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है।