Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Oct, 2025 01:53 PM

जम्मू शहर के कई सड़क मार्गों पर यातायात बंद रहेगा।
जम्मू (रितेश) : जम्मू में 5 अक्तूबर को कई रास्ते बंद रहेंगे और कईयों को डायवर्ट किया जाएगा। यह भगवान वाल्मीकि के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। 5 अक्तूबर को जम्मू शहर में अखिल जम्मू-कश्मीर वाल्मीकि सभा की ओर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इसके चलते जम्मू शहर के कई सड़क मार्गों पर यातायात बंद रहेगा।
शोभा यात्रा का मार्ग
वाल्मीकि कॉलोनी डोगरा हॉल से आरंभ होकर यात्रा एक्सचेंज रोड, कच्ची छावनी, ,परेड, पुरानी मंडी, भारत माता चौक, कनक मंडी, शहीदी चौक, रैजीडैंसी रोड, विवेकानंद चौक, गुमट चौक, इंदिरा चौक, राजेंद्र सिंह ब्रिगेडियर मार्ग से होते हुए वाल्मीकि मंदिर डोगरा हॉल पर संपन्न होगी।
इन मार्गों पर Diversion और पाबंदियां होंगी लागू
इस शोभा यात्रा के सुचारू संचालन और सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने कई मार्गों पर Diversion और पाबंदियां लागू की हैं। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की है और यात्रा मार्ग से बचने की सलाह दी है।
-रेडियो स्टेशन से लाइब्रेरी चौक की ओर आने वाला यातायात सी.पी.ओ. चौक से अम्बफल्ला की ओर मोड़ा जाएगा।
-विजिलैंस रोटरी से परेड और लाइब्रेरी चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक रोका जाएगा।
-डी.सी. ऑफिस चौक से रैजीडैंसी रोड जाने वाले वाहनों को गुज्जर नगर पुल/सर्कुलर रोड की ओर मोड़ा जाएगा।
-गुज्जर नगर पुल से विवेकानंद चौक आने वाला ट्रैफिक डोगरा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-डोगरा चौक से जे.पी. चौक की ओर आने वाला ट्रैफिक भगत सिंह चौक से मोड़ा जाएगा।
-आई.एस.एम. कट से फ्लाईओवर की ओर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
-इंदिरा चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
-शोभा यात्रा के दौरान कुछ अन्य मार्गों पर भी मौके पर ही डायवर्जन और पाबंदियां लगाई जाएंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here