Breaking J&K: पाकिस्तानी रिफ्यूजियों को मिली बड़ी सौगात, एक-दूसरे में बांटी जा रही मिठाइयां

Edited By Neetu Bala, Updated: 31 Jul, 2024 04:59 PM

j k pakistani refugees got a big gift sweets are being distributed

जम्मू-कश्मीर सरकार ने पश्चिम पाकिस्तान शरणार्थियों को राज्य भूमि का मालिकाना हक दे दिया है।

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने पश्चिम पाकिस्तान शरणार्थियों को राज्य भूमि का मालिकाना हक दे दिया है। इससे जम्मू संभाग के जम्मू, कठुआ व राजौरी में बसने वाले लोगों को फायदा पहुंचेगा। सात दशक बाद 2019 में इन्हें नागरिकता और वोट देने का अधिकार मिला था।

ये भी पढ़ेंः J&K: इस इलाके से आतंकवादी हुआ गिरफ्तार, गोला-बारूद की खेप बरामद

अनुच्छेद 370 हटने की पांचवीं सालगिरह से पांच दिन पहले जम्मू-कश्मीर सरकार ने पश्चिम पाकिस्तानी शरणार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। इनके साथ लंबे समय से चले आ रहे भेदभाव को समाप्त करते हुए सरकार ने राज्य भूमि का मालिकाना हक दे दिया है। इससे जम्मू संभाग के जम्मू, कठुआ व राजौरी में बसने वाले लोगों को फायदा पहुंचेगा। इसी बात की खुशी यह लोग मना रहे हैं व एक-दूसरे का मुँह मीठा करवाया जा रहा है, क्योंकि ऐसा अधिकार मिलने में इन लोगों को सात दशक लग गए और जब अनुछेद और आर्टिकल 35 A को हटाया तब जाकर इन लोगों को इनके हक मिले हैं जिससे अब वे जम्मू-कश्मीर राज्य में सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं। 

ये भी पढे़ंः पानी की टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, फिर देने लगा धमकी, kathua में हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें क्या है वजह...

हालांकि इनको पहले सिर्फ लोकसभा के चुनाव में वोट डालने का हक था, लेकिन अब इनके डोमिसाइल बन चुके हैं और यह लोग अब विधान सभा के चुनाव में भी अपने मत का इस्तेमाल के सकते हैं। जमीन पर मालिकाना हक मिलने पर यह लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह और सूबे के एलजी मनोज सिन्हा का शुक्रिया कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!