पानी की टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, फिर देने लगा धमकी, kathua में हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें क्या है वजह...
Edited By Neetu Bala, Updated: 31 Jul, 2024 03:29 PM

लोगों के मुताबिक व्यक्ति का दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं होने के कारण ऐसी हरकतें की जा रही हैं।
कठुआ (लोकेश) : कठुआ जिला के हीरानगर के अंतर्गत पड़ते छन्न मोरियां गांव में एक व्यक्ति का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने के मिला है। यह व्यक्ति ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया और वहां से नीचे कूदने की धमकियां देने लगा। जिसे देखने के बाद मौके पर कई लोग आ गए व पुलिस को भी सूचित किया गया। लोगों व पुलिस द्वारा उसे कई बार नीचे उतरने के लिए कहा गया लेकिन व नहीं माना और वहां से कूदने की धमकियां देता रहा। इस सबके चलते पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। जिसके बाद पुलिस की टीम ने बड़ी मुश्किल से उसे समझा-बूझाकर नीचे उतरा। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति पहले भी कई बार इसी प्रकार की हरकत कर चुका है और लगातार नीचे कूदने की धमकियां देता है। लोगों के मुताबिक व्यक्ति का दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं होने के कारण ऐसी हरकतें की जा रही हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K: इस इलाके से आतंकवादी हुआ गिरफ्तार, गोला-बारूद की खेप बरामद
इस व्यक्ति ने प्रशासन और सरकार से अपनी मांगों को पूरा नहीं करने आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, जिसके कारण वह बार-बार इस प्रकार के कदम उठाने पर मजबूर है। फिलहाल पंजाब केसरी की टीम ने व्यक्ति को सुरक्षित ओवरहेड से नीचे उतार कर पुलिस को सौंप दिया है। जिसके बाद थाना प्रभारी हीरानगर अरुण कौल व्यक्ति को पुलिस थाना हीरानगर में लेकर गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Kulgam में सैन्य वाहन के साथ दुर्घटना, 4 जवान जख्मी