Edited By Neetu Bala, Updated: 31 Jul, 2024 01:07 PM
पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने पुंछ के सुरनकोट इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
जम्मू (धनुज) : सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आतंकवादी को पिस्तौल और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि एक विशेष सूचना पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने पुंछ के सुरनकोट इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ेः Breaking: कश्मीरी पंडितों के बहुमंजिला आवास में आग, शक के दायरे में मामला, ऐसे होगी जांच
उसकी पहचान कश्मीर घाटी के बांदीपोरा जिले के मुहम्मद खलील लोन पुत्र दाऊद लोन निवासी कश्मीर घाटी के बांदीपोरा के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि खलील प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर जुड़ा हुआ है। उन्हें हथियारों और गोला-बारूद की खेप प्राप्त करने का काम सौंपा गया था। पुलिस आगे की जांच कर रही है।