J&K: DIG ने पुलिस अधिकारियों को दिए  Strict Orders, अब... माननी होंगी ऐसी बातें

Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Jan, 2025 03:00 PM

j k dig gave strict orders to police officers

डीआईजी जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज, शिव कुमार ने पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान टोपी पहनने के निर्देश दिए हैं।

जम्मू डेस्क : DIG जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज, शिव कुमार ने पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान टोपी पहनने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संदर्भ में एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया है कि यह पुलिस अधिकारियों के लिए उनकी वर्दी का एक जरूरी हिस्सा है। टोपी पहनने से पुलिस अधिकारियों की पहचान आसानी से की जा सकती है और यह पुलिस वर्दी के समान महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ेंः  जम्मू से Dehli के लिए चलेगी Train, आज से होगी शुरूआत

DIG ने कहा कि देखा जा रहा है कि जम्मू, कठुआ, और सांबा क्षेत्रों में कई पुलिस अधिकारी, विशेषकर SHO, चौकी प्रभारी और Trainee Sub Inspector ड्यूटी के दौरान टोपी नहीं पहन रहे हैं, जो अनुशासन के खिलाफ है। उन्होंने इसके पालन को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता बताई और इस संबंध में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को टोपी पहनने और साफ-सुथरी वर्दी रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ेंः  J&K: जिले में  Matador चलने से लोगों में खुशी, अब... यात्रा में होगी आसानी

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!