J&K: जिले में  Matador चलने से लोगों में खुशी, अब... यात्रा में होगी आसानी

Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Jan, 2025 02:13 PM

j k people are happy with the running of matador in the district

ये मेटाडोर छतराडी गांव से सुबह 7 बजे खनेड गांव की तरफ रवाना होगी और दोपहर में खनेड गांव से ढाई बजे छतराडी गांव के लिए रवाना होगी।

जम्मू डेस्क : उधमपुर के बसंतगढ़ तहसील के खनेड गांव में मेटाडोर की शुरुआत हो गई है जिसके चलते लोगों में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने लोगों ने मैटाडोर के चलने पर खुशी जताई है। जानकारी के लिए बता दें कि ये मेटाडोर छतराडी गांव से सुबह 7 बजे खनेड गांव की तरफ रवाना होगी और दोपहर में खनेड गांव से ढाई बजे छतराडी गांव के लिए रवाना होगी। इस सेवा को लेकर स्थानीय लोग और दुकानदार परिवहन विभाग का आभार व्यक्त कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः  जम्मू से Dehli के लिए चलेगी Train, आज से होगी शुरूआत

खनेड गांव में मेटाडोर सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है, खासकर दुकानदारों के लिए यह राहत की बात है। पहले, केवल ऑटो से ही यात्री आ-जा सकते थे, जिससे उन्हें अपनी रोज की जरूरतों के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब मेटाडोर सेवा के शुरू होने से लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी। हालांकि, दुकानदारों की यह भी मांग है कि इस मार्ग पर एक नियमित बस सेवा भी शुरू की जाए, ताकि आने-जाने में और अधिक सुविधा हो सके।

ये भी पढ़ें ः J&K में Army Canteen में भीषण आग, 1 की मौ*त

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!