J&K : Bullet चलाने वाले हो जाएं Alert, एक्शन मोड में पुलिस
Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Dec, 2024 01:28 PM
इन मोटरसाइकिलों से होने वाली तेज आवाजों के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही थी, और उनकी शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
जम्मू : जम्मू पुलिस ने दोमाना इलाके में मॉडिफाइड साइलैंसर वाली रॉयल एनफील्ड बाइकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस स्टेशन दोमाना की टीम ने 5 बुलेट मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है, जिनमें अवैध रूप से साइलैंसर मॉडिफाई किए गए थे। इन मोटरसाइकिलों से होने वाली तेज आवाजों के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही थी, और उनकी शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ेंः Srinagar में करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश, Dubai तक जुड़े तार
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई सड़क पर हो रही अव्यवस्था और शोरगुल को नियंत्रित करने के लिए की गई है। पुलिस के इस कदम से यह संदेश भी दिया गया है कि शांति और सुरक्षा के उल्लंघन को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here