Kashmir Weather: बर्फीली वादियों में डूबा कश्मीर, डल झील की दिल छू लेने वाली तस्वीरें

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Dec, 2024 11:56 AM

kashmir kashmir immersed in snowy valleys heart touching pictures of dal lake

इससे पहले इस मौसम में श्रीनगर में सबसे कम तापमान 10 दिसंबर को शून्य से 5.4 डिग्री सैल्सियस कम दर्ज किया गया था।

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर इन दिनों जबरदस्त ठंड की चपेट में है और यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.0 डिग्री सैल्सियस कम दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 21-22, 27-28 और 31 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के आसार हैं। सोनमर्ग जैसे ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में यह तापमान इस समय के औसत से 4.0 डिग्री सैल्सियस कम है। इससे पहले इस मौसम में श्रीनगर में सबसे कम तापमान 10 दिसंबर को शून्य से 5.4 डिग्री सैल्सियस कम दर्ज किया गया था।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें ः  Kulgam Encounter पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हिजबुल Commander को लेकर किया बड़ा खुलासा

यहां बर्फबारी होने के कारण डल झील के अंदरूनी हिस्से जम गए हैं, जिसकी वजह से लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है। कश्मीर घाटी के अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर जारी रहने और 26 दिसंबर तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने तथा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आने का अनुमान है।

PunjabKesari

इतना ही नहीं 27 दिसंबर की रात से 28 दिसंबर की सुबह तक कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होने के आसार हैं। पहलगाम का पर्यटन स्थल सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सैल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात को तापमान शून्य से 5.8 डिग्री सैल्सियस कम दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सैल्सियस कम रहा।

PunjabKesari

कश्मीर के प्रवेशद्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है और शून्य से 5.0 डिग्री सैल्सियस कम के मुकाबले यह शून्य से 7.0 डिग्री सैल्सियस कम दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.7 डिग्री सैल्सियस कम है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

74/9

13.0

Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru are 74 for 9 with 1.0 overs left

RR 5.69
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!