क्या आपने खाई है कभी इस पहाड़ी इलाके की Mushroom ? मालामाल हो गए यहां के किसान

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Dec, 2024 06:38 PM

this district of jk has become a hub of mushroom production

मंडी में इसकी बहुत अधिक मांग है ऐसे में किसान, जम्मू, ऊधमपुर और सांबा मंडी में पहुंचकर इसकी विक्री करते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं।

सांबा (अजय): मेहनत से अगर कोई भी कार्य किया जाए तो उसमें एक दिन सफलता जरूर मिलती और ऐसी ही सफलता हासिल कर रहे हैं जिला सांबा के नड ब्लाक के सैंकड़ों लोग जो मशरूम की पैदावार करके अच्छा रोजगार कमा रहे हैं। जिला साम्बा का नड ब्लाक पिछले कुछ सालों से लगातार मशरूम पैदावार का बड़ा हब बन रहा है और इसकी खेती करके अच्छा मुनाफा भी कम रहे हैं। हालांकि यह व्यवसाय मेहनत करने वाला है, क्योंकि इसके लिए किसान को रात भर जागकर उसे तोड़कर उसकी पैकिंग करनी पड़ती है और सुबह उसे टाइम पर मंडी में पहुंचाना पड़ता है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K में हिजबुल Commander को लेकर सेना का बड़ा खुलासा, तो वहीं एक साथ उठी 6 अर्थियां, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

इस इलाके में मशरूम की शुरुआत दिवंगत किसान नेता कर्ण सिंह ने की थी और उन्होंने धीरे-धीरे लोगों को खेती-बाड़ी विभाग के साथ मिलकर जागरूक किया, जिससे अब इस इलाके में सैकड़ों लोग इस रोजगार को करके अपने परिवार की आजीविका चला रहे हैं। वहीं इन दिनों यह सीजन पीक पर रहता है और मंडी में इसकी बहुत अधिक मांग है ऐसे में किसान, जम्मू, ऊधमपुर और सांबा मंडी में पहुंचकर इसकी विक्री करते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं।
        
मशरूम की खेती कर रहे एक किसान रनजीत सिंह ने कहा कि नड ब्लाक में 250 के करीब किसान इस बार मशरूम लगा रहा है और उम्मीद है कि सभी अच्छी आमदनी कम सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह मेहनत का काम है और अगर इसमें सफलता मिल गई तो 20 हजार लगाकर 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। उन्होंने कहा यह काम बिना जानकारी के नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार मौसम की खराबी के कारण किसानों को नुक्सान भी हो जाता है। 

वहीं चीफ एग्रीकल्चर आफिसर मदन गोपाल ने कहा कि किसानों को मशरूम उत्पादन में बेहतरीन जानकारी देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहे हैं और इसके लिए सबसिडी भी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा बेरोजगारी को खत्म करने के लिए यह एक अच्छा रोजगार का अवसर है और इसका लाभ लेना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!