J&K: गृह मंत्री Amit Shah ने आतंकवाद को लेकर की High level मीटिंग, बोले...

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Dec, 2024 01:27 PM

j k home minister amit shah held a high level meeting on terrorism said

अमित शाह ने सभी सुरक्षा एजैंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समन्वित तरीके से काम करना जारी रखने का निर्देश भी दिया।

जम्मू :  गत दिवस केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक (आई.बी.), रॉ प्रमुख, सेनाध्यक्ष, जी.ओ.सी.-इन-सी (उत्तरी कमान), डी.जी.एम.ओ., जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और डी.जी.पी., सी.ए.पी.एफ. के प्रमुख और गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: Kulgam Encounter पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हिजबुल Commander को लेकर किया बड़ा खुलासा

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2025 में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजैंसियों के साथ चर्चा की एवं हालात का जायजा लिया। अमित शाह ने सभी सुरक्षा एजैंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समन्वित तरीके से काम करना जारी रखने का निर्देश भी दिया। साथ ही मंत्री ने एरिया डोमिनेशन प्लान और जीरो टैरर प्लान को मिशन मोड में लागू करने पर जोर दिया। 

ये भी पढ़ें :  Kashmir Weather: बर्फीली वादियों में डूबा कश्मीर, डल झील की दिल छू लेने वाली तस्वीरें

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरैंस नीति के अनुरूप हम जल्द से जल्द ‘आतंक मुक्त जम्मू-कश्मीर’ का लक्ष्य हासिल करेंगे और इसके लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर पूर्ण प्रभुत्व स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Amit Shah ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी यह दर्शाती है कि उन्हें देश के लोकतंत्र में पूरी आस्था है। केंद्रीय गृह मंत्री ने आतंकवादी घटनाओं, घुसपैठ और आतंकवादी संगठनों में युवाओं की भर्ती में उल्लेखनीय कमी के लिए सुरक्षा एजैंसियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का इको-सिस्टम लगभग समाप्त हो गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!