J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में शीत लहर का प्रकोप ! जानें अगले 1 सप्ताह का हाल

Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Dec, 2024 11:42 AM

j k weather cold wave in jammu and kashmir

श्रीनगर में पिछली रात के माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले माइनस 4.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में फिर से मौसम का सबसे कम तापमान माइनस 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार यह सबसे ठंडी रात रही है। जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर का शोपियां माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान का विवरण सांझा किया है, जिसमें बताया गया है कि श्रीनगर में पिछली रात के माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले माइनस 4.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

इसके अलावा, शोपियां कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

इसके अलावा, कश्मीर के प्रवेशद्वार काजीगुंड में माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि 16 दिसंबर तक किसी भी महत्वपूर्ण मौसम की स्थिति का पूर्वानुमान नहीं है, जबकि 7 दिसंबर तक शुष्क मौसम की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!