Srinagar में करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश, Dubai तक जुड़े तार

Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Dec, 2024 11:48 AM

rs 800 crore scam exposed in srinagar links from srinagar to dubai

इस छापेमारी में कश्मीर से होने वाले हवाला कैश लेन-देन का पता चला है, जिसका इस्तेमाल दुबई, (यू.ए.ई.) में संपत्तियों में निवेश करने के लिए किया गया।

जम्मू : आयकर विभाग ने इस सप्ताह श्रीनगर, मुंबई और दिल्ली में समन्वित अभियान में कश्मीर के के.सी.आई. एम्पोरियम समूह और दुबई के प्रॉपर्टी ब्रोकर्स पर छापेमारी की है जिसमें कश्मीर से होने वाले हवाला कैश लेन-देन का पता चला है, जिसका इस्तेमाल दुबई, (यू.ए.ई.) में संपत्तियों में निवेश करने के लिए किया गया।

ये भी पढ़ेंः  Srinagar में हुई ' चिल्लई-कलां ' की शुरुआत, इतने डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडी रात दर्ज

अभियान के दौरान दुबई की संपत्तियों में भारतीयों द्वारा किए गए बड़े निवेश के सबूत मिले हैं। सूत्रों ने अनुसार कुल राशि 800 करोड़ से अधिक है। इन लेन-देन को सुविधाजनक बनाने वाले बिचौलियों पर भी छापेमारी की गई, जिससे श्रीनगर से लेकर हैदराबाद तक के शहरों में शामिल व्यक्तियों के एक राष्ट्रव्यापी नैटवर्क का पता चला।

विदेशी निवेश के सबूतों को उजागर करने के अलावा आयकर विभाग ने कश्मीर में 50 करोड़ से अधिक मूल्य के संपत्ति लेन-देन रिकॉर्ड जब्त किए, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी शामिल थी। सूत्रों ने अनुसार अधिकारियों ने तलाशी के दौरान 1 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

47/7

10.0

Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru are 47 for 7 with 4.0 overs left

RR 4.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!