Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Dec, 2024 01:24 PM
गृह मंत्री को बैठक में केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जम्मू डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली में मीटिंग कर सकते हैं। सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह पहली बैठक होगी। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सेना, अर्धसैनिक बल, खुफिया एजेंसियां और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया है कि गृह मंत्री को बैठक में केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इससे पहले 16 जून को भी शाह ने हाई लेवल मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें।
गृह मंत्री 2025 के लिए सुरक्षा रोडमैप पर भी विस्तार से चर्चा कर सकते हैं। नई सरकार के गठन के बाद जम्मू में आतंकी गतिविधयों में इजाफा हुआ। मध्य कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सात लोग मारे गए थे। इससे पहले कश्मीर में काम कर रहे बाहरी व्यक्तियों पर हमले हुए थे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में हाल की आतंकवादी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य में एसे हमलों की रोकने के लिए कदम उठाने पर चर्चा की जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here