Government Teacher's की बड़ी मुश्किलें, प्रशासन ने जारी किया सख्त Order

Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Dec, 2024 01:21 PM

government teachers are in big trouble administration has issued a strict order

इस आदेश के अनुसार, यदि कोई सरकारी शिक्षक इस निर्देश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जम्मू -कश्मीर : अनंतनाग प्रशासन ने सरकारी शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत उन्हें किसी भी निजी ट्यूशन या कोचिंग संस्थान में पढ़ाने से रोक दिया गया है। इस आदेश के अनुसार, यदि कोई सरकारी शिक्षक इस निर्देश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः  Jammu Kashmir में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, गोला-बारूद व हथियार बरामद

मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) ने सभी सरकारी शिक्षकों, लेक्चररों और मास्टरों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी निजी संस्थान या कोचिंग सेंटर में ट्यूशन या अतिरिक्त नौकरी नहीं करें। इसके अलावा, जिला शिक्षा अधिकारी (डीडीओएस) और स्कूल के प्रमुख (एचओएल) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि कोई शिक्षक इस तरह के अनधिकृत कार्य में शामिल न हो।

ये भी पढ़ेंः  Retired DSP के घर दिल दहला देने वाला हादसा, मासूम बच्चों सहित 6 लोगों की मौ*त

इस आदेश के पालन की निगरानी के लिए पहले से गठित क्षेत्रीय निगरानी समितियों को भी सक्रिय किया गया है, जो उन शिक्षकों पर कड़ी नजर रखेंगी जो निर्देशों का उल्लंघन करते हैं। उल्लंघन करने वालों के बारे में तत्काल रिपोर्ट दायर की जाएगी, और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!