Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Dec, 2024 12:13 PM
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक छुट्टियों के दौरान छात्रों को ऑनलाइन मार्गदर्शन करते रहेंगे।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर में शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने कश्मीर संभाग और कश्मीर संभाग के शीतकालीन जोनों में क्रमशः 10 दिसंबर और 16 दिसंबर से चरणबद्ध तरीके से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सुरेश कुमार गुप्ता के अनुसार एक आदेश में कहा गया है कि 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टियां 10 दिसंबर से 28 फरवरी तक और 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टियां 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक रहेंगी।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में शीत लहर का प्रकोप ! जानें अगले 1 सप्ताह का हाल
गुप्ता ने आगे आदेश दिया कि सरकारी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षण स्टाफ 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए 10 फरवरी, 2025 से संबंधित मुख्यालयों पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक छुट्टियों के दौरान छात्रों को ऑनलाइन मार्गदर्शन करते रहेंगे। साथ में यह भी निर्देश दिया कि संस्थानों के प्रमुखों या शिक्षण कर्मचारियों की ओर से किसी भी तरह की चूक के लिए नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here